डांस बार में तब्दील हुआ मुरादाबाद पुलिस स्टेशन-Where drunk policemen had a Holi bash

डांस बार में तब्दील हुआ मुरादाबाद पुलिस स्टेशन

डांस बार में तब्दील हुआ मुरादाबाद पुलिस स्टेशनज़ी न्यूज ब्यूरो

मुरादाबाद: होली के अगले दिन यानी 28 तारीख को यूपी के कुछ पुलिस स्टेशन का नजारा कुछ और था। मुरादाबाद में पुलिसकर्मी नशे में धुत थाने में हुड़दंग मचाते दिखे। मुरादाबाद के बुध बाजार थाने में पुलिसकर्मियों ने होली के दिन शराब पीकर थाने में ही ड्रामा शुरू कर दिया।

थाने में शराब पीकर पुलिसवाले तेज संगीत पर झूम रहे थे। थाने में ही पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर नाचना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिसवालों ने नाबालिग बच्चों को भी शराब पिलाई और डांस कराया। नजारा ऐसा था जैसे लग रहा हो कि पुलिस चौकी को ही शराब खाना बना डाला गया है।

First Published: Friday, March 29, 2013, 12:13

comments powered by Disqus