Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 09:17

मुंबई : डांस बारों को असामाजिक तत्वों का अड्डा’ करार देते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात का डर व्यक्त किया कि इन स्थानों को फिर से खोलने से राज्य में अपराधों में तेजी आ सकती है।
महाराष्ट्र में सात साल बाद अब डांस बार फिर से खुल सकते हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार के आदेश को खारिज करने वाले उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया। सात पहले महाराष्ट्र सरकार ने इन डांस बारों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे (इन डांसबारों के फिर से शुरू होने से) अंडरवर्ल्ड और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां फिर से सिर उठाएंगी। अतीत में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जो यह बताती हैं कि आरोपियों ने अपने निशाने तय करने के लिए इन बारों में अपनी बैठकें की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 09:17