Last Updated: Monday, February 18, 2013, 21:36
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) रहे डाक्टर वाई. एस. सचान हत्याकांड मामले में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट पर आज एक स्थानीय अदालत में फैसला नहीं हो सका। इस मामले में अब न्यायालय का फैसला 22 फरवरी को आ सकता है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) नीलकांतमणि त्रिपाठी ने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट की बाबत निर्णय तथा एक अन्य अर्जी के निपटारे के लिये अगली तारीख 22 फरवरी मुकर्रर की है।
अभियोजन के मुताबिक 22 जून 2011 को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) घोटाला मामले में जेल में बंद सचान की लखनउ जेल में रहस्यमय हालात में मौत हो गयी थी। सीबीआई ने मामले की तफ्तीश के बाद इसे आत्महत्या बताते हुए अदालत में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। इस पर मृतक सचान की पत्नी मालती सचान ने आपत्ति पेश कर डिप्टी सीएमओ सचान की जेल में हत्या किये जाने की बात कही थी।
मालती सचान के वकील वी. के. शाही ने बताया कि पहले सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट के सिलसिले में आज फैसला आना था। इस मामले में पहले उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने वाले सच्चिदानंद ने अदालत में एक अर्जी देकर अपना पक्ष पेश करने की इजाजत दिये जाने का अनुरोध न्यायालय से किया। अदालत ने इस अर्जी के निस्तारण तथा अंतिम रिपोर्ट मामले में अगली तारीख 22 फरवरी नियत की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 21:36