Last Updated: Monday, October 29, 2012, 20:49
नई दिल्ली : पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में हाल में हुई करोड़ों रूपये की लूटपाट के मामले में शामिल गिरोह को अवैध हथियारों के कथित आपूर्तिकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की गई हैं।
पुलिस ने आज कहा कि गिरफ्तार सदस्यों की पहचान खालिद और पिरूद्दीन के रूप में हुई है। खालिद को 17 अक्तूबर को अक्षरधाम के पास से पकड़ा गया जबकि उसके साथी को आनंद विहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव यादव ने कहा, खालिद ने डिफेंस कालोनी में हाल में हुई साढ़े पांच करोड़ रूपये की लूट में शामिल गिरोह को कथित रूप से हथियारों की आपूर्ति की थी।
उन्होंने कथित रूप से हरी कृष्ण को पिस्तौल की आपूर्ति की थी जिसने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लूटपाट की थी। खालिद ने पुलिस से कहा कि वह हापुड़ में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले से मिला जो बिहार से अवैध हथियार लाकर बदमाशों को दिया करता था।
डीसीपी ने कहा कि उसने आसानी से धन कमाने के लिए अवैध हथियारों की आपूर्ति का काम किया। उसने 18 हजार रूपये में हथियार बेचकर हर हथियार की बिक्री पर दो हजार रूपये कमाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 20:49