डिफेंस कॉलोनी लूट केस में चार्जशीट दायर

डिफेंस कॉलोनी लूट केस में चार्जशीट दायर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपराध गिरोह के 15 सदस्यों के खिलाफ यहां की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। डिफेंस कॉलोनी में 5.25 करोड़ रुपये की लूट का षड्यंत्र रचने और एक सुरक्षा गार्ड की हत्या के सिलसिले में इन पर आरोपपत्र दायर किया गया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने हरिकिशन शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ दायर आरोपपत्र का संज्ञान लिया। इसके साथ ही एक महिला वकील एवं 12 अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोपपत्र दायर किया गया। अदालत ने आगे की कार्यवाही के लिए 16 अप्रैल की तिथि तय की है।

पुलिस ने आरोपियों पर वाहन लूटने का विरोध करने वाले सुरक्षा गार्ड की हत्या के लिए आरोपपत्र दायर किया है। सभी आरोपियों पर हत्या, डकैती, साक्ष्य को नष्ट करने और आपराधिक षड्यंत्र के अलावा हथियार कानून एवं भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगा है। 15 आरोपियों में से अभी तक 11 को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार की गिरफ्तारी बाकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 23:47

comments powered by Disqus