Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 17:59
नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में पिछले माह 5.25 करोड़ रुपए की सनसनीखेज लूट में कथित तौर पर शामिल तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे मामले में हुई कुल गिरफ्तारियों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है। गिरफ्तार लोगों की पहचान विजय नाहर, रंजीत और पवन के रूप में की गई है। नाहर को पलवल से गिरफ्तार किया गया जबकि रंजीत और पवन को उस्मानपुर से पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों के पास से कथित तौर पर 40 लाख रुपए बरामद किये गए।
इससे पूर्व, पुलिस ने नाहर के पास से कथित तौर पर 85 लाख रुपए बरामद किये थे। विजय पुलिस का भेदिया था और वह कथित तौर पर 1996 में कार स्टीरियो की चोरियों के माध्यम से अपराध जगत में घुसा। बाद में उसने कारों की चोरी शुरू कर दी। पुलिस अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है जिनमें से तीन ने 28 सितंबर को डिफेंस कालोनी में हुई लूट को अंजाम दिया था। लूट में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल दो लोग अभी तक फरार हैं।
मुख्य आरोपी हरिकिशन के खिड़की स्थित मकान पर छापा मारने के बाद पुलिस को सुराग हाथ लगे। इसी मकान से वैन से लूटा गया धन मिला। हरकिशन और उसकी पत्नी रश्मि को तीन अक्तूबर को उप्र के बांदा से पकड़ा गया। लूट के बाद गिरफ्तार पहला आरोपी हरिकिशन का भाई दीपक शर्मा था जिसे लूट के एक दिन बाद 29 सितंबर को पकड़ा गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 17:59