Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 05:08
लखनऊ: मायावती सरकार को भ्रष्ट बताने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीडी मिश्रा की मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देते हुए लखनऊ पुलिस ने उन्हें शुक्रवार देर रात चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती करा दिया। मिश्रा अग्निशमन विभाग (फायर) में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।
लखनऊ के पुलिस उपमहानिरक्षक डीके ठाकुर ने देर रात संवाददाताओं से कहा कि मिश्रा का व्यवहार देखकर हमें लगा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं । हमने सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ मानसिक चिकित्सक को बुलाया। उन्होंने परीक्षण के बाद कहा कि मिश्रा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं इन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता है।
उधर मिश्रा ने पुलिस के अस्पताल ले जाने से पहले कहा कि मुख्यमंत्री मायावती उनकी हत्या करवा सकती है।
मिश्रा ने शुक्रवार को एक निजी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में मायावती सरकार को भ्रष्ट बताया था। साक्षात्कार में उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और अपनी विश्वनीयता खो बैठी है।
मिश्रा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने सरकार विरोधी कई टिप्पिणियां आधिकारिक फाइलों में दर्ज की हैं। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने उन फाइलों को नहीं दिखाया। मिश्रा के मुताबिक प्रदेश सरकार के ज्यादातर क्रियाकलापों में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के बाद वह किसी अंजाम से नहीं डरते।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 00:41