Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 06:02
नोएडा : महंगाई से परेशान आम लोगों पर बोझ और बढ़ने वाला है। डीएनडी फ्लाइ-वे प्रबंधन नवंबर से पथकर में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल डीएनडी ओवरब्रिज से गुजरने वाली बाइक से 10 रुपए और कारों से 20 रुपए पथकर लिया जाता है। नवंबर से इनके लिए क्रमश: 11 रुपए और 22 रुपए चुकाना पड़ सकता है।
नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की पिछले हफ्ते हुई बैठक में एनटीबीसीएल के पथकरमें 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी। फिर भी अधिकारी इसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी पर सहमत हो गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय दीपावली की छुट्टी के बाद लिया जाएगा। नियमित यात्रियों को ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ सदस्यता लेनी होगी। इसके बाद उन्हें मिले कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 11:32