डीएमके ने कनिमोई के लिये कांग्रेस का समर्थन मांगा

डीएमके ने कनिमोई के लिये कांग्रेस का समर्थन मांगा

नई दिल्ली : डीएमडीके के बाद अब संप्रग की पूर्व सहयोगी द्रमुक ने कांग्रेस से अनुरोध किया कि वह उसकी राज्यसभा उम्मीदवार कनिमोई को अपना समर्थन दे ।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी आर बालू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कनिमोई की उम्मीदवारी को समर्थन देने का अनुरोध किया । कनिमोई पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि की बेटी हैं ।

श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर सरकार से अलग होने के बाद द्रमुक के किसी प्रतिनिधि की सोनिया गांधी के साथ यह संभवत: पहली बैठक है । उधर कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अभी भी इस मुद्दे पर फैसला नहीं किया है ।

इस बीच मणिधनेया मक्कल कटची ने भी द्रमुक उम्मीदवार कनिमोई का समर्थन करने की घोषणा की। विधानसभा में एमएमके के दो सदस्य हैं । एमएमके नेता एम एच जवाहिरूल्ला ने कहा कि हम द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि से मिले हैं और राज्यसभा चुनाव के लिये अपना सहयोग दिया है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:17

comments powered by Disqus