डीएसपी मर्डर केस : पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हुए राजा भैया

डीएसपी मर्डर केस : पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हुए राजा भैया

डीएसपी मर्डर केस : पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हुए राजा भैयाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कुंडा डीएसपी मर्डर केस में आरोपी अखिलेश सरकार में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं। राजा भैया का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए सीबीआई ने अर्जी दायर की थी। डीएसपी मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है।

सीबीआई ने सुश्री जीनत मिर्जा की विशेष सीबीआई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर राजा भैया का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी। सीबीआई ने यह मांग 15 एवं 16 मई को राजा भैया से 18 घंटे से अधिक समय तक गहन पूछताछ के बाद की है।

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान राजा भैया ने कुछ विरोधाभासी तथ्य प्रस्तुत किए हैं। इसलिए यह टेस्ट कराना जरूरी है। राजा भैया प्रतापगढ़ जिले में कुंडा तहसील क्षेत्र के बलीपुर गांव में गत दो मार्च को हुए डीएसपी जिया-उल हक हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी हैं।

सूत्रों ने बताया कि प्रधान नन्हें यादव की हत्या में प्रयुक्त हथियारों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जो राजा भैया के साथियों द्वारा कथित रूप से उपलब्ध कराए गए थे। राजा भैया ने डीएसपी हत्याकांड में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:20

comments powered by Disqus