डीएसपी मर्डर केस: राजा भैया से आज पूछताछ करेगी सीबीआई

डीएसपी मर्डर केस: राजा भैया से आज पूछताछ करेगी सीबीआई

डीएसपी मर्डर केस: राजा भैया से आज पूछताछ करेगी सीबीआई  नई दिल्ली : सीबीआई बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से राज्य में एक प्रधान और एक पुलिस अधिकारी (डीएसपी) की हत्या के सिलसिले में पूछताछ करेगी।

कुंडा के पूर्व डीएसपी जिआ-उल-हक की पत्नी परवीण आजाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजा भैया मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बालीपुर गांव के प्रधान नन्हें यादव की हत्या से जुड़ी साजिश के संबंध में पूछताछ के लिए एजेंसी ने 44 वर्षीय राजा भैया को समन किया है।

सीबीआई ने पिछले महीने तत्कालीन राज्य मंत्री राजा भैया के सुरक्षा गार्ड भुल्ले पाल को गिरफ्तार किया था। यादव की मौत से नाराज भीड़ का नेतृत्व कथित तौर पर भुल्ले ने ही किया था। राजा भैया ने पाल के साथ किसी प्रकार के संबंध से इनकार किया है। सीबीआई ने उनके करीबी माने जाने वाले राजीव सिंह और गुड्डु सिंह को भी हिरासत में लिया है।

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 09:12

comments powered by Disqus