डीएसपी मर्डर: चार्जशीट दाखिल, राजा भैया का नाम नहीं

डीएसपी मर्डर: चार्जशीट दाखिल, राजा भैया का नाम नहीं

डीएसपी मर्डर: चार्जशीट दाखिल, राजा भैया का नाम नहींलखनऊ : सीबीआई ने कुंडा के डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें पूर्व मंत्री राजा भैया का नाम नहीं है।

जिया उल हक की पत्नी ने पति की हत्या को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसमें राजा भैया एक आरोपी हैं। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि राजा भैया की कथित भूमिका की जांच अभी बंद नहीं हुई है और अगर आगे इस बारे में कुछ पता चलता है कि एजेंसी एक पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है।

उन्होंने बताया कि आरोपपत्र में सीबीआई ने कहा है कि ग्राम प्रधान नन्हे यादव के भाई सुरेश यादव की मौत मौके पर पुलिस के आने के बाद हुए संघर्ष के दौरान खुद उसकी अपनी बंदूक से चली गोली लगने की वजह से हुई थी। इसके बाद जिया उल हक को कथित तौर पर गोली मारी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने डीएसपी की कथित हत्या के लिए नन्हें के पुत्र बबलू यादव, उसके दो भाइयों तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने कल विशेष सीबीआई न्यायाधीश मिर्जा जीनत की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का उनकी सहमति से पॉलीग्राफ टेस्ट करने की मांग की है। आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख 11 जून निर्धारित की गई है।

प्रतापगढ़ जिले में कुंडा इलाके के बालीपुर गांव में दो मार्च को जिया उल हक ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के मामले की जांच के लिए गए थे जहां उन्हें गोली मार दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 14:57

comments powered by Disqus