डीएसपी मर्डर मामले में पूछताछ के लिए राजा भैया को समन

डीएसपी मर्डर मामले में पूछताछ के लिए राजा भैया को समन

डीएसपी मर्डर मामले में पूछताछ के लिए राजा भैया को समनज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : सीबीआई कल उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से राज्य में एक प्रधान और एक पुलिस अधिकारी की हत्या के सिलसिले में पूछताछ करेगी। कुंडा के पूर्व डीएसपी जिआ-उल-हक की पत्नी परवीण आजाद द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में राजा भैया मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बालीपुर गांव के प्रधान नन्हें यादव की हत्या से जुड़ी साजिश के संबंध में पूछताछ के लिए एजेंसी ने 44 वर्षीय राजा भैया को समन किया है।

सीबीआई ने पिछले महीने तत्कालीन राज्य मंत्री राजा भैया के सुरक्षा गार्ड भुल्ले पाल को गिरफ्तार किया था। यादव की मौत से नाराज भीड़ का नेतृत्व कथित तौर पर भुल्ले ने ही किया था। राजा भैया ने पाल के साथ किसी प्रकार के संबंध से इनकार किया है। सीबीआई ने उनके करीबी माने जाने वाले राजीव सिंह और गुड्डु सिंह को भी हिरासत में लिया है।

परवीण आजाद की शिकायत पर दर्ज की गई प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि ‘राजा भैया के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव, मंत्री के प्रतिनिधि हरी ओम श्रीवास्तव, उनके ड्राइवर रोहित सिंह और गुड्डु सिंह ने पहले मेरे पति को लाठी और सरिया से मारा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।’ राजा भैया ने इस आरोपों को खारिज किया है।

सीबीआई ने अभी तक हक, नन्हें और उनके भाई सुरेश की हत्या के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुरेश का शव दो मार्च को बलीपुर गांव से मिला था। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त हक नन्हें यादव की मौत की खबर सुनकर दो मार्च को उनके घर गए थे।

जब तक हक मौके पर पहुंचते, नन्हें यादव की हत्या की बात चारों ओर फैल गई थी और उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड नन्हें की हत्या को रोक पाने में पुलिस की कथित विफलता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने हक की हत्या में कथित तौर पर प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:29

comments powered by Disqus