Last Updated: Monday, April 15, 2013, 08:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डीएसपी कुण्डा जियाउल हक की हत्या के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार चार अभियुक्तों में से तीन को अदालतने आज 28 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि चौथा औरमुख्य अभियुक्त योगेन्द्र उर्फ बब्लू यादव नाबालिग निकला है तथा उसे कलकिशोर अदालत के सामने पेश किया जायेगा।
डीएसपी हक की हत्या कीजांच कर रही सीबीआई ने कल मृतक प्रधान नन्हे यादव के दो भाइयों पवन और फूलचन्द, पुत्र बब्लू और निजी सुरक्षा गार्ड मंजीत को गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार , सीबीआई ने आज चारो अभियुक्तों को रिमाण्ड मजिस्ट्रेट नियाज अहमद अंसारी की अदालत में पेश किया ,जिन्होंने पवन , फूलचन्द और मंजीत को 28 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हक हत्या काण्ड में मुख्य अभियुक्त के रूप में सामने आया बब्लू नाबालिग निकला है और उसे कल किशोर अदालत में पेश किया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 08:54