Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 10:20

नई दिल्ली : डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पॉलीग्राफी टेस्ट आज दिल्ली में होने जा रहा है। सीबीआई की विशेष अदालत राजा भैया के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत पहले ही दे चुकी है।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) मिर्जा जीनत की अदालत ने केस की जांच कर रही सीबीआई की अर्जी पर जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया की इजाजत से उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत दी गई है। राजा भैया ने कोर्ट में अपने वकील के साथ पेश होकर कहा था कि वे न तो डीएसपी हत्याकांड मामले में आरोपी हैं, न ही संदिग्ध।
गौरतलब है कि सीबीआई 2 मार्च को बलीपुर में हुई जियाउल हक हत्याकांड में 15 और 16 मई को राजा भैया से लम्बी पूछताछ कर चुकी है। जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया पर हक की हत्या की साजिश का आरोप लगाया था, जिसके बाद राजा भैया को मंत्री पद से इस्तीफा देना पडा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 10:20