Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 19:19
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि डीजल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की बढोतरी से राज्य के लोगों को राहत देने के लिए बिहार में डीजल पर लगने वाले मूल्य संवर्धित कर (वैट) में कमी की जाएगी।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा, डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में परिवर्तन करने पर सिद्धांत तौर पर निर्णय कर लिया गया है। वैट दरों में कितनी कमी होगी। इसका फैसला एक दो दिनों में हो जाएगा। डीजल की कीमतों में बढोतरी से महंगाई और बढेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संप्रग से समर्थन वापस लेने की चेतावनी के संबंध में एक प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा, यह संप्रग सरकार का अंदरुनी मामला है। तृणमूल क्या फैसला लेती है यह उनका निर्णय होगा।
उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई और बढेगी। रसोई गैस में सब्सिडी में कमी करना जनविरोधी और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देना किसान विरोधी कदम है। विपक्ष के तौर पर राजग इसका विरोध कर रहा है। आगामी 20 सितंबर को इसके खिलाफ राजग सडक पर उतरेगा।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए कल से शुरू हो रही अपनी अधिकार यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक है। हम इसे लेकर रहेंगे। राज्य के लोगों को जागरुक करने के लिए यह यात्रा हो रही है। चार नवंबर को इसका प्रदर्शन पटना में विशाल रैली के रूप में होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 19:19