डीयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने उतारे अपने प्रत्याशी

डीयू छात्रसंघ चुनाव : AISF ने उतारे अपने प्रत्याशी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। अध्यक्ष पद के लिए तानिया गिल, उपाध्यक्ष के लिए शाहिद इकबाल और महासचिव पद के लिए अमनदीप उम्मीदवार होंगे।

दिल्ली राज्य सचिव अमित कुमार ने बताया की पिछले कई वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है। इन दोनों संगठनों को लेकर छात्रों के मन में गहरा आक्रोश है। शिक्षा पर लगातार नव उदारवादी हमला हो रहा है और चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम छात्र विरोधी है।

अमित ने बताया कि एआईएसएफ चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम हटाए जाने, एससी/एसटी, ओबीसी आरक्षण पूरी तरह से नामांकन और छात्रावासों में लागू करने, छात्रों के लिए बेहतर परिवहन, मेट्रो में पास की व्यवस्था, कैंटीनों के निजीकरण बंद करने और शिक्षकों की कमी पूरी करने के अलावा छात्रों के हित संबंधी अन्य मांगों को लेकर छात्रसंघ चुनाव में उतर रहा है।

एआईएसएफ ने छात्रों से इस चुनाव में धन-बल की राजनीति को खारिज करने और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के खिलाफ लड़ने की अपील की है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 18:36

comments powered by Disqus