डेंगू से भोपाल में पहली मौत

डेंगू से भोपाल में पहली मौत

भोपाल : डेंगू से भोपाल में इस मौसम की पहली मौत का मामला सामने आया है, जिसमें इस बीमारी से पीड़ित छह वर्षीय एक बालक ने यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गत शनिवार रात दम तोड़ दिया।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी :सीएमएचओ: डा. पंकज शुक्ल ने आज इस मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि भोपाल में डेंगू से इस साल होने वाली यह पहली मृत्यु है। प्रदेश के संचालक मलेरिया डा. केएल साहू ने को बताया कि इस साल एक जनवरी से अब तक डेंगू के प्रदेश में 54 मामले सकारात्मक पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से दो मरीजों की मृत्यु हुई है, लेकिन इस सीजन की यह पहली मौत है।

डा. शुक्ल ने कहा कि बैतूल जिले के पाथाखेड़ा निवासी राजकुमार साहू के छह वर्षीय पुत्र तरूण को बुखार आने पर बैतूल के निकट पाढर मिशनरी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तरुण की हालत बिगड़ने पर पाढर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे भोपाल ‘रैफर’ कर दिया था। गत गुरूवार उसे भोपाल के मिरेकल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान शनिवार रात तरूण ने दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 13:22

comments powered by Disqus