डॉ.तलवार की जमानत बरकरार - Zee News हिंदी

डॉ.तलवार की जमानत बरकरार

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को राजेश तलवार की जमानत जारी रखने का आदेश दिया।

 

पेशे से डेंटल सर्जन राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार ने निजी सुरक्षा और कई गवाहों के दिल्ली में होने को आधार बनाते हुए मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी। लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। ज्ञात हो कि तलवार दम्पति की पुत्री आरुषि (14) को नोएडा स्थित उनके आवास में 16 मई, 2008 को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था। उसके बाद घर के नौकर हेमराज को भी अगले दिन घर की छत पर मृत अवस्था में पाया गया था।

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 13:40

comments powered by Disqus