Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 16:55
जम्मू : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव राहुल गांधी का डोडा और किश्तवाड का दौरा इन इलाकों में खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरिफ रेशु ने कहा, ‘डोडा और किश्तवाड़ में लगातार बारिश के कारण राहुल गांधी का इन इलाकों का दौरा रद्द कर दिया गया है।’ रेशु ने कहा, ‘भद्रवाह और इसके आसपास के इलाकों में कल रात से काफी तेज़ बारिश हो रही है।’
राहुल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद के साथ भद्रवाह और किश्तवाड़ में एक मई को आए भूकंप के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिए आज वहां जाने वाले थे।
राहुल आज सुबह उधमपुर हवाईअड्डा पहुंचे। वह कश्मीर के बडगाम जाने से पहले वहां से डोडा और किश्तवाड़ के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें उधमपुर से सीधे श्रीनगर जाना पड़ा।
इससे पहले जम्मू के महानिरीक्षक राजेश कुमार ने कहा था, ‘वह विमान से उधमपुर पहुंचे और वहां से वह घाटी रवाना हो गए हैं।’
कुमार ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि राहुल का इन इलाकों का दौरा पुनर्निधारित है या इसे रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:56