ड्राइवर-कंडक्टर 15 दिनों से कर रहे थे दुष्कर्म

ड्राइवर-कंडक्टर 15 दिनों से कर रहे थे दुष्कर्म

गाजियाबाद : पहली कक्षा की बच्ची से कुकर्म करने वाले एक स्कूल बस के चालक और परिचालक को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक आर. एन. यादव ने बताया कि आरोपी पिछले 15 दिनों से इस कुकृत्य में संलिप्त थे लेकिन मामला सामने तब आया जब लड़की ने अपनी मां से निजी अंगों में सूजन की शिकायत की।

यादव ने कहा कि उसकी मां ने जब उसे चिकित्सक से दिखाया तो इस बात की पुष्टि हुई कि उसके साथ कुकृत्य हुआ है। उन्होंने कहा कि लड़की ने बताया कि आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहे थे। स्कूल ने बस को अनुबंध के आधार पर किराये पर लिया था।

First Published: Saturday, September 8, 2012, 12:07

comments powered by Disqus