Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 05:04
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकरौली: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जयपुर के करीब करौली में एक ड्राइवर और श्रद्धालुओं के बीच किराया देने पर विवाद हुआ और ड्राइवर ने यात्रियों पर बस चढ़ा दी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
सभी श्रद्धालु कैला देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. मृतकों में सभी सभी पुरुष है और सभी आगरा के हैं.
श्रद्धालुओं और बस ड्राइवर में किराए को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद आवेश में आकर पहले तो ड्राइवर ने उनको बस से नीचे उतारा और फिर बस उनके ऊपर चढ़ा दी. घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 11:32