Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 16:10

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से नोयडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बीते पांच दिनों के भीतर मंगलवार को दूसरी बार ‘तकनीकि’ समस्याओं के कारण बाधित हुई।
डीएमआरसी अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की तीसरी लाइन पर स्थित करोल बाग और आरके आश्रम स्टेशन के बीच आई तकनीकि समस्या के कारण यहां तीन चरणों में मेट्रो ट्रेनें चलाई गई।
मंगलवार दोपहर 12.40 बजे के बाद से करोल बाग से द्वारका-21 और बाराखंबा से नोएडा-वैशाली के बीच छोटे लूप में, जबकि करोल बाग से बाराखंबा स्टेशन के बीच एकल मार्ग पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस समस्या के कारण सैंकड़ों यात्रियों को हुई देरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं कि यह समस्या कब तक सुलझेगी।
इससे पहले 16 अगस्त को भी बिजली के तार में आई समस्या के कारण द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर-वैशाली के बीच की ब्लू लाइन सेवा घंटों बाधित रही थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 16:10