Last Updated: Friday, August 9, 2013, 23:05
हैदराबाद : पृथक तेलंगाना प्रांत के गठन के लिए आंध्र प्रदेश को बांटने के समर्थन में कांग्रेस की घोषणा के खिलाफ तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में प्रदर्शन शुक्रवार को नौवें दिन जारी रहा।
आंध्र प्रदेश के ‘एकीकरण के समर्थक’ कई संगठनों ने रमजान के कारण आज प्रदर्शन में ढ़ील देने की घोषणा की, लेकिन दोनों क्षेत्रों में कई जगहों पर रैलियां, धरना, मानव श्रृंखला और अनशन जारी रहा। कांग्रेस के फैसले का नेताओं द्वारा विरोध आज भी जारी रहा और पूर्व मंत्री एवं विधायक डी प्रसाद राव ने अपने पद से इस्तीफे का प्रस्ताव रखा।
आंध्र प्रदेश को विभाजित करने के खिलाफ देानों क्षेत्रों में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कई बार राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमाओं को खंडित किया गया। पुलिस ने प्रतिमाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सख्ती से निबटने के लिए चेताया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 23:05