तटीय परमाणु संयंत्रों को परखेंगे कलाम - Zee News हिंदी

तटीय परमाणु संयंत्रों को परखेंगे कलाम

कोयंबटूर : परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं के कुडनकुलम संयंत्र के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण विकास क्रम के तहत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने शनिवार को कहा कि वह वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए तटीय पट्टियों में स्थित सभी परमाणु संयंत्रों का दौरा करेंगे।

 

कलाम ने नंदनकरई में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, ‘मैं तटीय पट्टियों में स्थित सभी परमाणु संयंत्रों का दौरा करूंगा और सभी पहलुओं के बारे में वैज्ञानिकों से चर्चा करूंगा। इन सभी संयंत्रों का दौरा करने और सभी सूचनाओं को इकट्ठा कर एक रिपोर्ट तैयार करने में कम से कम दस दिन का समय लगेगा।’ कलाम कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ इदिनथकरई गांव में लोगों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष विज्ञानी ने कहा कि परमाणु ऊर्जा स्वच्छ उर्जा है और राष्ट्र इसका दोहन कर उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकता है। केएनपीपी विरोधी आंदोलनकारियों ने पिछले तीन दिनों के दौरान अपने आंदोलन को तेज कर दिया है और मुख्य द्वार अवरुद्ध कर परिसर में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के प्रवेश को रोक दिया है।

 

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संयंत्र को लेकर स्थानीय लोगों में मन में बैठे डर को दूर करने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने का वायदा किया था लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा पहलुओं पर पूरा ध्यान देते हुए परमाणु ऊर्जा का दोहन जारी रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 19:53

comments powered by Disqus