Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 09:46
कुंभकोणम (तमिलनाडु) : एक तमिल साप्ताहिक का रिपोर्टर कल नगर निकाय के गेस्ट हाउस में अपने कमरे में मृत पाया गया।
51 वर्षीय रिपोर्टर को गेस्ट हाउस के मैनेजर ने कमरे में उस समय मृत पाया, जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा को तोड़कर खोला। पुलिस ने बताया कि मौत की वजह की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 09:46