तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग लगने से 32 यात्रियों की मौत

तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग लगने से 32 यात्रियों की मौत

तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग लगने से 32 यात्रियों की मौतज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नेल्लोर: नयी दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आज आग लगने से 30 यात्रियों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये।

यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में नेल्लोर रेलवे स्टेशन से चेन्नई को जाने के लिए निकली इस रेलगाड़ी की एस-11 बोगी में तड़के करीब 5.30 बजे आग लग गई।

ट्रेन का डिब्बा एस 11 आग में पूरी तरह जल गया। अधिकारियों ने बताया कि अब पूरा ध्यान सिर्फ राहत और बचाव कार्य पर है। इस बोगी में कुल 72 यात्री यात्रा कर रहे थे।

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि जलती हुई बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया है ताकी अन्य बोगियों में आग न फैले।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोगी में शौचालय के नजदीक शॉर्टसर्किट होने से आग लगी। रेलगाड़ी अपनी पूरी गति में नहीं थी इसलिए कुछ यात्री या तो समीप की बोगियों में चले गए या रेलगाड़ी से कूद गए। वैसे ऊपरी बर्थो पर सो रहे यात्री खुद को नहीं बचा सके क्योंकि धुआं तेजी से फैल रहा था और दरवाजे भी नहीं खुल रहे थे।


First Published: Monday, July 30, 2012, 13:05

comments powered by Disqus