Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 14:36
चेन्नई : कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज उस पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि केंद्र सरकार सोचती है कि तमिलनाडु को नहीं फलने फूलना दिया जाना चाहिए क्योंकि जयललिता की सारे मांगें पूरी हो गयी तब वह एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरेगी।
विधानसभा में गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक के सत्ता में आने के बाद राज्य का मासिक किरोसिन कोटा घटाकर आधा कर दिया गया और धन तथा बिजली के लिए बार बार किए गए उनके अनुरोधों का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी धन का आवंटन नहीं किया गया और अतिरिक्त बिजली नहीं दी गई जबकि लोग अंधेरे में बेहाल हैं। केंद्र के कदमों का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तमिलनाडु नहीं फले फूले।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर्याप्त संसाधनों की कमी के बावजूद लोगों की आशाओं पर खरी उतरी है। उन्होंने विपक्षी दलों और मीडिया पर अपने लाभ के लिए उनमें गलतियां ढूंढ़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 20:06