तमिलनाडु:निकाय चुनाव का पहला दौर संपन्न - Zee News हिंदी

तमिलनाडु:निकाय चुनाव का पहला दौर संपन्न



चेन्नई: तमिलनाडु में पहले चरण का नगर निगम चुनाव पूरे राज्य में सोमवार सुबह शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया ।

 

सुबह सात बजे चेन्नई समेत 10 निगमों और कई अन्य स्थानीय निकायों के लिये मतदान शुरू होने के बाद किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है ।

 

राज्य में दोनों ही प्रमुख दलों अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच इन चुनावों में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है जबकि अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत की डीएमडीके और वामदलों ने इस चुनाव में एक साथ हो गये हैं ।

 

करीब 80 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं । करीब 10 हजार पुलिसकर्मी अकेले चेन्नई में तैनात किये गये हैं ।

 

चेन्नई में द्रमुक उम्मीदवार और मेयर एम सुब्रमण्यम और अन्नाद्रमुक के एस दुरईसामी प्रमुख उम्मीदवारों में हैं । दुरईसामी 13 अप्रैल के विधानसभा चुनाव में द्रमुक के एम के स्टालिन से हार गये थे ।

 

द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस और पीएमके एक लाख 30 हजार निकाय पदों पर हो रहे इस चुनाव में अकेले लड़ रही है जिसमें करीब चार उम्मीदवार मैदान में हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 10:26

comments powered by Disqus