तमिलनाडु : निकाय चुनाव में शिकायतों की जांच - Zee News हिंदी

तमिलनाडु : निकाय चुनाव में शिकायतों की जांच



चेन्नई : तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि वह स्थानीय निकायों के पहले चरण के मतदान में कथित अनियमितताओं की शिकायतों की जांच कर रहा है।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य चुनाव आयुक्त एस. अय्यर चेन्नई निगम में शिकायतों की जांच कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक पर मतदान केंद्रों पर कब्जे और फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए कई मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अय्यर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उनके प्रत्याशियों से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।

 

राज्य में 10 निगमों और अन्य स्थानीय निकायों के लिए कल हुए मतदान में विपक्ष ने अन्नाद्रमुक पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। अय्यर ने पहले अनियमितताओं की रिपोर्ट को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। माकपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने पुनर्मतदान की मांग की थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 21:56

comments powered by Disqus