Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 14:52
तिरूवनंतपुरम: तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के समीप नागरकोइल का रहने वाला पॉल जॉर्ज 27 साल दुबई की जेल में बिताने के बाद वापस आया है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 64 वर्षीय जॉर्ज की रिहाई एक अन्य मामले में जेल में बंद सह कैदी दिलीप के हस्तक्षेप से हो सकी।
कल जब जॉर्ज लौटा तो हवाईअड्डे पर उसकी अगवानी उसकी पत्नी मेरी, पुत्री सुमित्रा और पुत्र साया ने की।
पति के साथ दुबई में रह रही सुमित्रा ने कहा कि जॉर्ज की रिहाई के लिए कोलाचेल के विधायक जे पी पिं्रस ने भी खूब मेहनत की।
जॉर्ज को अपने कार्यस्थल के समीप एक मकान में भूलवश गोली चलाने की वजह से जेल की सजा हुई थी। 1985 में हुई इस घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी।
स्थानीय अदालत ने उसे 27 साल कैद की सजा सुनाई। सूत्रों के अनुसार, सजा पूरी होने के बाद उसे कुछ दिन और जेल में रहना पड़ा क्योंकि उसके पासपोर्ट के नवीनीकरण में समय लगा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 14:52