तमिलनाडु में आईपीएल के मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर रोक लगे: जयललिता--IPL matches in TN only if no SL players, umpires, officials: Jayalalithaa

तमिलनाडु में आईपीएल के मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर रोक लगे: जयललिता

तमिलनाडु में आईपीएल के मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर रोक लगे: जयललिताचेन्नई : श्रीलंका के तमिलों के समर्थन में बढ़ते प्रदर्शन के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कहा कि राज्य में आईपीएल के केवल उन्हीं मैचों की अनुमति दी जाएगी जिनमें श्रीलंका के खिलाड़ी, अम्पायर, अधिकारी या सहायक कर्मचारी नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका सरकार की कार्रवाईयों से तमिलनाडु में बढ़ते रोष को देखते हुए तमिलनाडु सरकार का मानना है कि श्रीलंका के खिलाड़ी, अंपायर और अन्य अधिकारी आईपीएल के जिन मैचों में शामिल हों वे तमिलनाडु में नहीं खेले जाने चाहिए।’’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में जयललिता ने कहा कि केंद्र सरकार बीसीसीआई को सलाह दे सकती है कि आईपीएल के आयोजक राज्य में होने वाले मैचों से श्रीलंका के खिलाड़ियों, अधिकारियों, अंपायरों और सहयोगी कर्मचारियों को दूर रखें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु की सरकार राज्य में केवल उन्हीं आईपीएल मैचों को अनुमति देगी जिसमें आयोजक हलफनामा दें कि श्रीलंका के खिलाड़ी, अंपायर, अधिकारी या समर्थन देने वाले कर्मचारी इन मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।’’ जयललिता ने कहा कि यूएनएचआरसी में हाल में हुई चर्चा के दौरान यह पता चला कि श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर राज्य में काफी रोष है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे गर्म माहौल में तीन अप्रैल से चेन्नई सहित कई स्थानों पर आईपीएल क्रिकेट मैच होने हैं और ये मैच 26 मई तक चलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:49

comments powered by Disqus