तमिलनाडु में छात्रा की मौत मामले में एक गिरफ्तार

तमिलनाडु में छात्रा की मौत मामले में एक गिरफ्तार

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस ने खराब स्कूल बस को फिटनेस प्रमाणपत्र देने वाले एक मोटर वाहन निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस बस के चलते यहां एक दिन पहले एक छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गई।

गुरुवार शाम जारी एक वक्तव्य में सरकार ने कहा कि पुलिस ने ताम्बाराम कार्यालय में पदस्थ मोटर वाहन निरीक्षक पी. राजशेखरन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे वाहन के पूर्ण निरीक्षण के बिना ही उसे फिटनेस प्रमाणपत्र जारी कर गम्भीर लापरवाही बरतने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

सरकार ने यातायात उपायुक्त पी. विजयराज द्वारा मामले की विस्तृत जांच किए जाने के भी आदेश दिए हैं। राजशेखरन को उसकी नौकरी से भी निलिम्बित कर दिया गया है।

एस. श्रुति ताम्बाराम शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित अपने स्कूल से घर लौट रही थी। वह स्कूल बस में ड्राइवर के पीछे छठी पंक्ति में बैठी हुई थी। जब वह बस से उतरने के लिए खड़ी हुई तो अपनी सीट के नीचे बने बड़े से छेद में से फिसलकर सड़क पर गिर गई और इसी बस से कुचलकर उसकी मौत हो गई।

बस के इस छेद को एक कार्डबोर्ड से ढका गया था लेकिन बच्ची के खड़े होने पर वह हट गया और उसकी मौत हो गई।

इस घटना से अंजान ड्राइवर सीमन बस चलाता रहा जबकि आसपास से गुजर रहे लोग बच्ची के इस तरह कुचलकर मौत के मुंह में जाने से दहशत में आ गए। बाद में लोगों ने बस चालक की पिटाई की और बस को आग लगा दी।

जियोन मेट्रीकुलेशन स्कूल ने घटना की कोई भी जिम्मेदारी लेने से इंकार करते हुए बस की खस्ता हालत के लिए बस कांट्रेक्टर को दोषी ठहराया है। मामले का संज्ञान लेते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य परिवहन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है कि बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार खराब बस को फिटनेस प्रमाणपत्र कैसे दिया गया।

First Published: Friday, July 27, 2012, 10:11

comments powered by Disqus