Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 08:58
चेन्नई : तमिलनाडु में नेता प्रतिपक्ष विजयकांत को गुरुवार को विधानसभा से 10 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इस फैसले से नाराज विजयकांत की पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) व द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के विधायक सदन से बाहर चले गए।
विधानसभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि विजयकांत 10 दिन तक सदन की किसी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। डीओडीके के अन्य सदस्यों को दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी गई है। सदन में मुख्यमंत्री जे.जयललिता व कभी उनके सहयोगी रहे विजयकांत के बीच कड़वाहट भरी बहस के एक दिन बाद यह निर्णय दिया गया है।
दोनों पार्टियों के सदस्यों का तर्क है कि विधानसभा अध्यक्ष डी. जयकुमार डीएमडीके सदस्यों के व्यवहार का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंप सकते थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 14:28