तमिलनाडु में फिल्म 'डैम 999' पर रोक - Zee News हिंदी

तमिलनाडु में फिल्म 'डैम 999' पर रोक

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को फिल्म डैम 999 पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

 

राजनीतिक पार्टियों का दावा है कि विवादास्पद फिल्म मल्लपेरियार बांध पर आधारित है जिस पर राज्य का केरल के साथ विवाद है।

 

मुख्य सचिव देवेंद्रनाथ सारंगी ने एक पंक्ति की स्पष्ट घोषणा में कहा ‘तमिलनाडु सरकार ने ‘डैम 999’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।’

 

सरकार ने यह कदम राज्य के सिनेमाघर मालिकों द्वारा फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किए जाने के एक दिन बाद उठाया।

 

द्रमुक एमडीएमके और पीएमके सहित राजनीतिक दलों ने फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ चिंता जताई थी । यह सोहन रॉय द्वारा निर्देशित एक हॉलीवुड फिल्म है।

 

आपत्ति मुख्य तौर पर इस बात को लेकर है कि फिल्म मल्लपेरियार बांध को तोड़े जाने को उचित ठहराती है क्योंकि इसका कथानक एक जलाशय के टूटने के इर्द-गिर्द बुना गया है जो तमिलनाडु के हितों के खिलाफ है।

 

केरल के इडुकी जिले में स्थित 116 साल पुराने ढांचे पर केरल और तमिलनाडु में वाकयुद्ध के बीच यह प्रतिबंध लगाया गया है । यह तमिलनाडु के नियंत्रण में है और दक्षिणी जिलों के किसानों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करता है।

 

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर केरल पर आरोप लगाया था कि वह राजनीतिक फायदे के लिए अपने लोगों में डर फैला रहा है यद्यपि बांध ‘‘किसी नए बांध की तरह ही सुरक्षित एवं अच्छा है।’

 

जयललिता ने केरल को यह सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया कि वह नए बांध की बात नहीं करे और राजनीतिक फायदे के लिए लोगों में डर नहीं फैलाए। केरल में कल एक सर्वदलीय बैठक में बांध के नजदीक भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति का संज्ञान लिया गया और केंद्र से मुद्दे के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई।

 

मुख्यमंत्री ओमन चांडी द्वारा बुलाई गई बैठक में नए बांध के निर्माण के लिए तमिलनाडु से सहयोग करने का भी आग्रह किया गया।

 

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए केरल ने पुराने ढांचे की जगह नया बांध बनाने का प्रस्ताव रखा रखा है लेकिन तमलिनाडु यह कहकर इसका विरोध कर रहा है कि इससे राज्य के हित प्रभावित होंगे।

 

द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने चेतावनी दी थी कि फिल्म के प्रदर्शन से तमिलनाडु और केरल के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध प्रभावित होंगे तथा इससे कानून एवं व्यवस्था संबंधी स्थिति पैदा होगी।

 

एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा था कि भारतीय और हालीवुड कलाकारों की भूमिका वाली केरलवासियों की वित्तीय मदद से बनी फिल्म का नाम ‘डैम 999’ बांध पर 999 साल से तमिलनाडु के कानूनी अधिकारों के संदर्भ में है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फिल्म रिलीज की गई तो इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 23:51

comments powered by Disqus