तमिलनाडु में मिड-डे मील से 100 से ज्यादा छात्र बीमार

तमिलनाडु में मिड-डे मील से 100 से ज्यादा छात्र बीमार

पेरम्बलूर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के पेरम्बलूर जिले में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद 120 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खाने में कथित तौर पर एक मरी हुयी छिपकली पायी गयी।

पुलिस ने बताया कि कुन्नम में एक स्कूल के छात्रों ने दिन में साढे बारह बजे खाना खाया। खाने के बाद छात्रों ने चक्कर आने तथा उल्टी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अरियालुर के एक अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, सभी छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 21:55

comments powered by Disqus