तमिलनाडु में मोदी को काले झंडे दिखाएगा INL

तमिलनाडु में मोदी को काले झंडे दिखाएगा INL

चेन्नई : इंडियन नेशनल लीग ने आज कहा कि वह इस महीने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे के दौरान काले झंडे के साथ प्रदर्शन करेगा। प्रदेश महासचिव जे. अब्दुल रहीम ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शन वर्ष 2002 के गोधरा ट्रेन कांड के बाद हुए दंगों और अन्य चीजों के खिलाफ 26 सितम्बर को तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर किया जाएगा। मोदी का 26 सितम्बर को भाजपा के ‘इलतमरई’ (युवा कमल) सम्मेलन में शामिल होने के लिए तिरचिरापल्ली का दौरा करने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 17:20

comments powered by Disqus