Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 09:23
रामेश्वरम : तमिलनाडु में एक युवा पुलिस उपनिरीक्षक को युवकों के एक समूह ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 26 साल के पुलिस अधिकारी टी अल्विन पिछले साल ही पुलिस में शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि पोंडुकुलम में ब्रिटेन के खिलाफ जंग लड़ने वाले मारूथु पांडियार भाइयों की बरसी में जा रहे युवकों को उन्होंने दूसरे रास्ते से जाने को कहा जिसके बाद समूह ने उनपर हमला कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 09:23