तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये पी धनपाल

तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये पी धनपाल

चेन्नई : सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक के प्रत्याशी पी धनपाल को आज सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। 50 साल के दौरान वह पहले ऐसे दलित व्यक्ति हैं जो इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।

अस्थायी अध्यक्ष सी के तमीझरासन ने धनपाल के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में डी जयकुमार के विधानसभा अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद हुए चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह अकेले प्रत्याशी थे।

सदन के नेता और वित मंत्री ओ पेनीरसेलवन और डीएमडीके विधायक दल के नेता पनरूती एस रामचन्द्रन धनपाल को आसन तक ले गये। ऐसा विपक्षी दल के नेता और उनके पार्टी के संस्थापक विजयकांत की अनुपस्थिति के कारण किया गया।

उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए नामांकन भरने वाले धनपाल को दोनों विपक्षी दल डीएमडीके और द्रमुक ने बधाई दी और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया एवं सदन में विपक्ष को बोलने का सामान अवसर देने का अनुरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:26

comments powered by Disqus