Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 14:30
चेन्नई: दक्षिण भारत के लोकप्रिय भोजन इडली और अन्य खाद्य सामग्री को वाजिब दाम पर सुलभ गनाने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमत्री जयललिता ने आज चेन्नई में बजट कैंटीन (सस्ते भोजनालय) की श्रृंखला शुरू की।
हाल में दिहाडी मजदूरों और कम आय वर्ग के लोगों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी ।
जयललिता ने चेन्नई कॉरपोरेशन की इस पहल का शुभारंभ समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस दौरान उन्होंने 15 अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ किया।
कॉरपोरेशन ने इस तरह की 200 और भोजनालय खोलने का प्रस्ताव रखा जो सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक खुले रहेंगे और यहां इडली और चावल की बनी अन्य सामग्रियां एक रुपए से लेकर पांच रुपए के बीच उपलब्ध होंगी।
सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना को स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की सहायता से लागू किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 14:30