Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 09:13
तरणतारण (पंजाब) : पिछले सप्ताह छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली महिला की ही पिटाई करने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी (बार्डर रेंज) परमराज ने बताया कि हैड कांस्टेबलों कारज सिंह और देविंदर सिंह को लड़की की पिटाई करने के मामले में संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि लड़की ने कहा कि अभी तक केवल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके साथ मारपीट की घटना में कुल आठ पुलिस वाले शामिल थे और सभी को सेवा से बख्रास्त किया जाना चाहिए। उसने कहा कि अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती तो कल से भूख हड़ताल करुंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 09:13