तरुण गोगोई से नाराज है सोनिया और मनमोहन!

तरुण गोगोई से नाराज है सोनिया और मनमोहन!

तरुण गोगोई से नाराज है सोनिया और मनमोहन!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक असम सरकार के कामकाज पर केंद्र सरकार बेहद नाखुश है। सूत्रों का कहना है कि राज्‍य में हो रही घटनाओं से केंद्र सरकार और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी नाराज हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री असम जाएंगे, जहां वह मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से उनके खिलाफ शिकायतों पर सफाई मांग सकते हैं।

असम हिंसा में मारे गए लोगों की तादाद अब तक 44 हो गई है। इस घटना में अबतक 2 लाख लोग बेघर हो गए है। अब तक 150 रिलीफ कैंप लगाए गए हैं। अब भी 11 लोग लापता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल असम जा रहे हैं जहां वह हालात का जायजा लेंगे।

राज्य की विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकार हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति स्थापित कर पाने में नाकाम रही है। इसलिए कोकराझार समेत कई जगहों पर दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया।




First Published: Friday, July 27, 2012, 14:15

comments powered by Disqus