Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 14:44
इंदौर : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की कथित प्रमुख षड़यंत्रकारी जाहिदा परवेज ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उसके शौहर पर उससे तलाक के लिये दबाव डाल रही है। जाहिदा ने यह आरोप तब लगाया, जब उसे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में नियमित पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय परिसर से बाहर ले जाया जा रहा था।
मीडिया के एक तबके में हाल ही में खबरें आयी थीं कि भोपाल की इस इंटीरियर डिजाइनर को उसका शौहर असद परवेज तलाक देने जा रहा है। इन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जाहिदा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उसके शौहर का यह रुख भाजपा के दबाव का नतीजा है। आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड की कथित प्रमुख षड़यंत्रकारी भोपाल (मध्य) के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह पर आरोप लगा चुकी है कि वह हाई प्रोफाइल मामले के ‘मास्टरमाइंड’ हैं। मगर आज जब उससे पूछा गया कि इस वारदात को अंजाम दिये जाने के पीछे क्या मकसद था तो उसने चुप्पी साध ली।
जाहिदा पर आरोप है कि उसने शहला की हत्या की साजिश कथित रूप से सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भाजपा विधायक से बढ़ती जा रही थीं। भोपाल की इंटीरियर डिजाइनर से सीबीआई के एक वरिष्ठ अफसर ने 20 अप्रैल को इंदौर के जिला जेल में पूछताछ की थी, जहां वह न्यायिक हिरासत के तहत बंद है। जाहिदा ने इस पूछताछ को ‘कोरी औपचारिकता’ करार दिया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 20:14