तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादी गिरफ्तार

तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल: मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जवानों के संयुक्त दल ने पीपुलस रिवोल्युशनरी पार्टी ऑफ कंगलेईपक के एक उग्रवादी को आंतरिक थोबुल जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने ककचिंग थाना क्षेत्र के सेकमैजीन इलाके में चलाये गये एक सघन तलाशी अभियान के दौरान इटोम्बा उर्फ लैरांग को कल गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इटोम्बा के कब्जे से एक नौ एमएम का पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। इटोम्बा से ककचिंग थाने में पूछताछ की जा रही है।

इस साल राज्य भर में चलाए गये विभिन्न तलाशी अभियानों के दौरान सुरक्षा और पुलिस बलों ने 10 से अधिक उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 12:21

comments powered by Disqus