Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 13:48
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में कल एक तांत्रिक ने 13 वर्षीय एक लड़की से दुराचार किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लड़की के परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महादेव नाम के तांत्रिक के विरद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 13:48