तिरुचिरापल्ली (प.) सीट पर एआईएडीएमके प्रत्‍याशी विजयी - Zee News हिंदी

तिरुचिरापल्ली (प.) सीट पर एआईएडीएमके प्रत्‍याशी विजयी



तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु में सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक का तिरुचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट पर गुरुवार कब्जा बरकरार रहा। अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार एम. परमजोति ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी द्रमुक के केएन नेहरू को 14 हजार मतों से पराजित किया।

अन्नाद्रमुक के मंत्री मरियम पिचाई का निधन होने के बाद इस सीट पर 13 अक्‍टूबर को उपचुनाव हुए थे। शपथग्रहण से पहले ही सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 17:43

comments powered by Disqus