Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 23:05
मेदिनीपुर (प. बंगाल) : पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक कंगारू अदालत ने तीन आदिवासी महिलाओं को डायन घोषित करके बगैर न्याय किये पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उनके शव को खेत में दफन कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया, कि पुलिस ने दुब्राजुपर के खेत से बुधवार को उनके शव बरामद किए। पीट-पीटकर हत्या के मामले से संबंधित सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सार्वजनिक रूप से इन महिलाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी, जबकि सुराग लगने के बाद पुलिस ने एक खेत से इनके शव बरामद किए। हत्या की गई महिलाओं में 65 वर्षीय मां एवं उसकी 43 वर्षीय पुत्री और एक 42 वर्षीय रिश्तेदार महिला शामिल है।
करीब छह माह पहले इन महिलाओं द्वार जादू टोने से गांव के एक युवक को मार डालने की बात कही गई थी। इससे पहले इन महिलाओं पर इस प्रकार के जादू टोने करने के कारण जुर्माना भी किया गया था। चौधरी ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका से एक पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 23:05