तीन-चार दिन में मौन व्रत तोड़ सकते हैं अन्‍ना - Zee News हिंदी

तीन-चार दिन में मौन व्रत तोड़ सकते हैं अन्‍ना

 

रालेगण सिद्धी : अपने साथियों के विवादों में आने के बाद बीते एक पखवाड़े से मौन व्रत कर रहे अन्ना हजारे अगले तीन-चार दिन के भीतर अपना यह व्रत तोड़ सकते हैं। उन्होंने जनलोकपाल सहित जनप्रतिनिधियों को ‘खारिज करने के अधिकार‘ और ‘वापस बुलाने के अधिकार’ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का प्रण जताया है।

 

74 वर्षीय अन्‍ना ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर ‘मेरे मन की बात आपके लिए’ लेख में लिखा कि वह इसलिए मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह अपने समर्थकों से खुली चर्चा करने की इच्छा रखते हैं और अपने आंदोलन में साथ देने वालों से मुलाकात करने के लिए देश भर की यात्रा करना चाहते हैं।

 

अन्‍ना ने लिखा, ‘मैंने मौन व्रत छोड़ देने का विचार शुरू कर दिया है। अगले तीन-चार दिन में मैं मौन व्रत छोड़ देने का विचार कर रहा हूं क्योंकि मेरे ब्लॉग के जरिए करोड़ों लोग मुझसे जुड़े हैं। लिहाजा, अब अधिक मौन धारण किए बिना उनसे खुलेआम चर्चा करना मुझे ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा है।’ अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी ने कल रालेगण सिद्धी आकर जनलोकपाल आंदोलन की कोर समिति की बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में गांधीवादी कार्यकर्ता को अवगत कराया था। इसके बाद ही अन्‍ना ने मौन व्रत तोड़ने की इच्छा जाहिर की है।

 

चार दिन पहले हज़ारे ने अपने ब्लॉग के जरिए ही बताया था कि उनकी सेहत के चलते वह अभी मौन व्रत नहीं तोड़ सकते क्योंकि बातचीत करने से उन्हें कमजोरी आ गई है। अनना ने आज अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘इस आंदोलन को जिन युवक-युवतियों, स्कूली बच्चों, कामगार वर्ग, महिला-पुरुषों ने सड़क पर उतरकर समर्थन दिया, इसके लिए जेल गए और संकट का सामना किया, ऐसे लोगों से मिलने और उनसे बातचीत करने की मेरी तीव्र इच्छा है। यही कारण है कि मैं जल्द ही मौन व्रत छोड़कर उनसे चर्चा करने के लिए विविध राज्यों के दौरे पर जाना चाहता हूं।’

 

उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरे से अतीत में इस आंदोलन को जिस तरह जनता की ओर से और खासकर युवक-युवतियों की ओर से उर्जा मिली है, वैसी ही उर्जा मुझे आगे भी मिलती रहेगी। अन्‍ना ने लिखा, इसी उर्जा के बल पर मैं ‘जनलोकपाल’ कानून बनने तक और उसके बाद ‘खारिज करने के अधिकार’ और ‘वापस बुलाने के अधिकार’ मिलने तक संघर्ष करता रहूंगा। गांधीवादी कार्यकर्ता ने अपना मौन व्रत 16 अक्‍टूबर को ‘आत्म शांति’ के लिए शुरू किया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 10:31

comments powered by Disqus