तीन नक्सली कमांडरों के कब्जे में डीएम! - Zee News हिंदी

तीन नक्सली कमांडरों के कब्जे में डीएम!



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

चेन्नई: छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुकमा के अगवा कलेक्टर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अभी तक नक्सलियों की तरफ से कोई मांग नहीं आई है। माना जा रहा है कि डीएम को सुकमा के आस-पास ही कहीं रखा गया है। कहा जा रहा है कि वह तीन नक्सली कमांडर के कब्जे में है। इन तीन नक्सली कमांडरों के नाम शन्ना, हेरमा और जेंगेलो अन्ना बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक केंद्र से मदद नहीं मांगी है।

 

सुकमा से कलेक्टर को शनिवार को 4.30 बजे अगवा किया गया था। आंध्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों ने अपहरण के दौरान उनके दो बॉडीगार्डों की हत्या भी कर दी।

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के अपहरण के बाद उनके परिवार ने देर रात कहा कि मेनन को वहां अधिकारियों के संभावित अपहरण के खतरे की जानकारी थी लेकिन इस बात से डर कर उन्होंने कभी अपने दायित्वों से मुंह नहीं फेरा।

 

तमिलनाडु से आईएएस अधिकारी मेनन का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। मेनन के ससुर वेणुगोपाल ने कहा ‘हमने क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के संभावित अपहरण की चेतावनी के बारे में सुना था। हमने उन्हें सुरक्षा के बिना कहीं न जाने की सलाह भी दी थी। वह बहुत सावधान थे। लेकिन उन्हें अपने दायित्व का निर्वाह भी करना था।’

 

वेणुगोपाल ने बताया कि उनकी बेटी आशा एलेक्स को तीन माह का गर्भ है और वह सुकमा में अकेले ही स्थिति का सामना कर रही है। उन्होंने केंद्र से अपने दामाद की रिहाई के लिए शीघ्र कदम उठाने का अनुरोध किया।

 

मेनन के पिता हरिदास ने कहा ‘सरकार को मेरे बेटे की रिहाई के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए। यह सरकार का दायित्व है। वह देश की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ गए थे और सुकमा ने अपना फर्ज पूरा कर रहे थे।’ 

First Published: Sunday, April 22, 2012, 18:17

comments powered by Disqus