तीन युवकों ने किया नाबालिग लड़की से बलात्कार

तीन युवकों ने किया नाबालिग लड़की से बलात्कार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनउ जिले के इटौंजा क्षेत्र में तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया।

इटौंजा के अकड़रिया कलां गांव में कल रात 14 वर्षीय एक लड़की अपने घर में टेलीविजन देख रही थी तभी जितेन्द्र, प्रमोद तथा मदन नामक युवक चुपके से उसके घर में घुस गये और कथित रूप से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त लड़की घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता अपने किसी रिश्तेदार के घर गये थे। कल लड़की ने उन्हें टेलीफोन पर अपने साथ बलात्कार होने की खबर दी तो उसके पिता ने थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी। हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 15:23

comments powered by Disqus